नमस्कार दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम आप को मुकदमा खत्म करने के उपाय के बारे में कुछ उपाय व् टोटके बता रहे है जिसका इस्तमाल कर कर के अगर कोई किसी मुकदमा में फंसा है तो वह आसानी से उसे बाहर निकल सकता है और मुकदमा अपने पक्ष में कर सकता है।
मुकदमा खत्म करने के बहुत ही प्रभावशाली उपाय
अगर आप किसी मुकदमा में बहुत ही ज्यादा दिनों से फंसे है और आप उसे हमेशा के लिए ख़त्म करना चाहते है तो आप जिस दिन कोर्ट जाना है उस दिन सुबह अपने हाथ में 5 लौंग ले और ॐ क्रीं श्रीः हूँ हूँ सुः फट फट विजयीज़ कृ सवः मंत्र का जाप 51 बार कर के आप लौंग को अपने पास रखे और कोर्ट में जाकर लौंग फेंक दे। इसे आप देखेंगे की मुकदमा आप के पछ में आएगा और जल्द ही कोर्ट कचरी के चकर से आप मुक्त हो जायेगे।
मुकदमा विजय के उपाय
अगर आप चाहते है की आप के ऊपर जो भी मुकदमा है आप उसमे विजय प्राप्त करे तो शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान जी के समुख पंचमुखी दीपक जलाये और हनुमान जी के शक्ति शैली श्लोक “कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहिं होइ तात तुम पाहीं” का पाठ करे। इसे हनुमान जी का कृपा आप के ऊपर होगी और आप मुकदमा आसानी से जीत सकते है।
मुकदमे में जीत के लिए मंत्र
अगर आप किसी मुकदमे में फंस चुके है और आप उसे जीत कर उसे बाहर निकलना चाहते है तो आप लगातार 7 दिन तक ॐ आदित्य: विजयीभायो करि सवः मंत्र का जाप 2 माला करे। इसे आप मुकदमे में निश्चित जीत पाएंगे।
मुकदमा जीतने के बीज मंत्र
अगर आप चाहते है जिस मुकदमे से आप परेशान है जो आप का और आप के परिवार सुख शांति छीन ले है तो आप लगातरा सवा महीना ॐ क्रां क्रां क्रां धूम्रसारी बदाक्षं विजयति जयति ओं स्वाहा मंत्र का जप 108 बार करे। तो इसे मुकदमा का फैसला आप के पक्ष में आने लगेंगे और आप आसानी से उसे जीत पाएंगे।
कोर्ट में जीतने के उपाय
जब भी आप कोर्ट में जाये तो अपने साथ एक पिले कपडे में आप 21 लौंग ,21 हरी इलायची ,21 सुपारी ,और 5 पान के पत्ते कपडे में बांध ले और ॐ गंगापट्यः सावहु करि सवः मंत्र 11 बार पढ़े, फिर आप कोर्ट में सुनवाई के व्यक्ति चुपके से कही छोड़ दे। इसे आप कोर्ट का फैसला आप के पक्ष में आ जायेगा।
झूठे केस से बचाव हेतु जो उपाय
अगर आप चाहते है की आप के ऊपर कभी भी कोई झूठा केस न हो और न ही आप किसी मुकदमे में फंसे , या आप किसी झूठे केस में फंस चुके है और उसे बाहर निकलना चाहते है तो आप शनिवार के दिन शनि जी के मंदिर जाये और ॐ शं शनिचर्या: नमो: नमः मंत्र का 211 बार कर के झूठे केस से बचने के लिए प्रथना करे। इसे आप हमेशा झूठे कसे से बचे रहेंगे।
झूठे केस से बचने के उपाय
अगर आप चाहते है की आप किसी भी झूठे केस में ना कभी फंसे तो आप लगातार 31दिन तक दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते। मंत्र का जाप 108 बार केरे। इसे आप कभी भी किसी झूठे केस में न फंसेगे और अगर फंस भी गए तो जल्दी बाहर निकल जायेंगे।
मुकदमे में विजय उपाय की विधि
एक पीला नींबू ले और उसके चारों कोनो पर चार लौंग गाड़ दें, अपने कुल देवता इष्ट देव से मुकदमे में सफलता की प्रार्थना करें।उस नीबू को कचहरी जाते समय अपने साथ रखें। इसे आप मुकदमा में विजय अवश्य पाएंगे और जीत भी जायेंगे।
कोर्ट कचरी या किसी भी तरह के मुकदमे से अगर आप परेशान है और उसे बाहर निकलना चाहते है तो आप हमारे बाबा जी से एक बार अवश्य बात करे और उनसे सलाह मसवरा लेके मुकदमा में जीत हासिल करे।