दोस्तों अगर आप हमेशा भूत प्रेत सुरक्षित रहना चाहते है तो हम आप को कुछ आसान उपाय बता रहे है। जिसका इस्तमाल कर के आप भूत प्रेत से हमेशा बचे रहेंगे।
मंगलवार या शनिवार के दिन बजरंग बाण का पाठ शुरू करें। यह भय और भूत भगाने का अच्छा और सबसे शक्ति शाली उपाय है।
नींबू से भूत भगाने का उपाय
रविवार या मंगलवार को एक नींबू ले और उस पर ॐ सं हं हु लिखे और उसमे 3 लौंग गूथ दे। फिर उसे काले धागे से बाँध कर पूरे घर में घुमा के अपने ऊपर से 7 बार उल्टा घुमा कर अपने किसी बहते हुए पानी में फेंक दे और वहा से चले आये। इसे भूत हमेशा के लिए आप के या आप के घर से भाग जायेगा।
शरीर में भूत होने के लक्षण
यहाँ पर हम आप को शरीर में भोत होने के कुछ मामूली लक्षण बता रहे है। जिसे आप पता लगा सकते है की आप के ऊपर कोई भूत प्रेत या ऊपरी साया तो नहीं है।
बहुत ज्यादा भूख लगना।
शरीर में हमेशा दर्द होते रहना।
और शरीर में खून की कमी रहना।
और शरीर पीला पड़ जाना।
बेवजह किसी पर गुस्सा करना और जोड़ जोड़ से चिलाना।
मन में हमेशा गलत बिचार आना।
पूजा-पाठ में मन न लगना।
भूत-प्रेत भगाने का जड़ी बूटी
अगर आप के घर में भूत प्रेत का साया है तो आप सफ़ेद अकड़े या चिड़चिड़े का जड़ सहित पैधे उखाड़ के लाये और उसे अपने घर में ऐसे गाड़े की जड़ ऊपर रहे और उसका फूल पत्ती निचे जमीन में हो जाये। इसे आप के घर में हमेशा भूत प्रेत से सुरक्षित रहेगा।
अगर किसी को हमेशा भूत प्रेत की साया रहता है तो उसे अपने बाये हाथ में कलाई में काला धागा बांधने से भूत प्रेत नही आते है।
भूत प्रेतों का बुरा प्रभाव हटाने के लिए यदि कोई व्यक्ति पीड़ित है तो उसकी नाक में हींग और लहसुन को पानी में पीसकर सूंघने से प्रभाव नष्ट हो जाता है इसके अलावा इसका काजल लगाने से भी भूत प्रेत का असर समाप्त हो जाता है।
ऊपरी चक्कर से बचने के उपाय
अगर किसी के ऊपर कोई ऊपर चक्कर या भूत प्रेत का साया है तो उसे बचने के लिए उस व्यक्ति के गले में गायत्री मंत्र लिख के पीतल के ताबीज में बांध कर गले में पहनने से ऊपर चक्कर से मुक्ति मिल जाती है।
अमावस्या पर सरसों के तेल का या शुद्ध घी का दिया जलाकर काजल बना लें। यह काजल लगाने से भूत, प्रेत, पिशाच, डाकिनी आदि से रक्षा होती है और बुरी नजर से भी रक्षा होती है।
मसान से बचने के उपाय
मसान से बचने के लिए हर शुक्रवार को गाय की गोबर में घी, धूप ,कपूर लौंग और पिली सरसो मिक्स कर के आग में 21 बार डालें और पूरे घर में घुमाये। इसे मसान से मुक्ति मिल जाती है।
भूत-प्रेत भगाने का हनुमान मंत्र
ऐसा माना जाता है की हनुमान जी के नाम लेने और और उनके मंत्र का उच्चारण करने से भूत -प्रेत दूर दूर रहते है और कभी भी निकट आने की कोशिश नहीं करते है।
मंत्र है “भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे“
इस शुद्ध मन से उच्चारण करने से भूत प्रेत हमेशा दूर दूर रहते है ।
दूसरा मंत्र है ।
“ॐ हं हनुमंते नम:” इसका जाप सुबह-शाम 108 बार करना है इसे भूत प्रेत हमेशा दूर रहते है।
ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाज
अगर आप को अक्सर ऊपरी हवा या जादू टोना लग जाती है जिसे की आप परेशान है तो आप हर मंगलवार और शनिवार की श्री बजरंग बाण का पाठ करे और गरीबो में बेसन की लड्डू बाटे।
अगर आप के घर में ऊपरी हवा है तो आप फिटकरी और काले कोयले को किसी लाल कपडे में बांध ले और पूरे घर में घुमाने के बाद आप अपने घर में मेन गेट पर लटका दे। इसे आप के घर में कभी भी भूत प्रेत व् ऊपरी छू नहीं सकती है।
रात को भोजन करने के बाद और सोने से पहले पूजा घर या किसी पवित्र स्थान पर चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग जलाएं और अपने घर में घुमाये। इसे ऊपरी हवा और घर पर आने वाली संकट टल जाती है।
अगर आप किसी भी तरह के जादू टोना , भूत प्रेत या ऊपरी बांधा या ऊपरी हवा से परेशान है या आप के घर में हमेशा अशांति बनी रहती है तो आप बिना देरी किये हमारे तांत्रिक बाबा जी से अभी बात करे और हर समस्या का समाधान पाए।