ऊपरी बाधा हटाने के उपाय:-दोस्तों कई बार जीवन में कुछ ऐसी घटना घटित होने लगती है जो की समझ से परे होती है वह पूरी तरह से अप्राकृतक होती है। क्योकि कुछ लोग अपने तंत्र मंत्र और काली शक्तियों से लोगो के ऊपर और उनके घर के ऊपर ऊपरी बाधा छोड़ देते है जिसे की वह हमेशा किसी न किसी समस्या में घिरा रहता है और किसी भी काम में कामयाब नहीं हो पता है। क्योकि ऊपरी बाधा उसे हर काम में रूकावट पैदा करती है।
दोस्तों आज के इस लेखक में हम आप को ऊपरी बाधा हटाने के उपाय के बारे में कुछ टोटके व् नुस्खा बता रहे है जिसका इस्तेमाल कर के आप अपने उअप्र या अपने घर के ऊपर किसी भी तरह की ऊपरी बाधा आसानी से हटा सकते है और अपने रास्ते में आ रही तमाम तरह की मुस्किले को हल कर सकते है।
शैतानी ताकत से बचने के उपाय
शैतानी ताकत से बचने के लिए आप को हनुमान जी का श्लोक “भूत- पिशाच निकट नहीं आवे। महावीर जब नाम सुनावे।” इस चमत्कारी श्लोक को पढ़ने से व्यक्ति हमेशा सैतानी ताकत और बुरी शक्तियों से बचा रहेगा ।
ऊपरी बाधा के लक्षण
अगर किसी के ऊपर ऊपरी बाधा है तो उसे निम्न तरह के लक्षण महसूस किया जा सकता है
हमेशा बीमार रहना।
अपने आप से अनाप सनाप बोलते रहना।
वेवजह लड़ाई झगड़ा करना
अचानक जोड़ जोड़ से हसना
घर में हर वक्त अशांति रहना।
घर के हर व्यक्ति हर समय उदास और मायूस रहना।
किसी भी काम में सफलता न मिलना।
ऊपरी बाधा पीड़ित व्यक्ति का धड़कन अचानक से तेज हो जाना या मिर्गी हो जाना।
घर में प्रेत बाधा के लक्षण
अगर किसी के घर में प्रेत बाधा हो जाये तो उस घर की सुख शांति हमेशा के लिए गायब हो जाती है और उस घर में मनो की मातम सा छाया रहता है। और भी कई तरह की लक्षण हो जो आसानी से पहचाना जा सकता है। की घर में प्रेत बाधा है।
अचानक से घर में सुगंध या दुर्गंध की महक आने लगती है जो की किसी प्रेत बाधा की लक्षण हो सकती है।
अचानक घर के दरवाजे व् खिड़किया बिना हवा के वेवजह जोड़ जोड़ से खटखटने लगती है।
रात में किसी की पैरो की आहत सुनाई देना।
घर में कुत्ते व् बिल्ली की रोने के आवाज अचानक आने लगे तो समझ जाना की घर में प्रेत बाधा का साया हो चूका है।
अगर आपके घर में या आस-पास अजीब सी आवाजें, जैसे खुरचने की, किसी चीज के गिरने की या किसी चीज को टूटने की आवाजें आने लगें, तो भी सचेत हो जाएं। क्यूंकि ऐसा हो सकता है कि आपके आस-पास कोई आत्मा का वास हो।
किसी अनजान शख्स का अनुभव होना भी प्रेत बाधा का लक्षण हो सकता है।
अगर आप को लगे की आप के आस पास कोई है वक्त अकेले है तो वह किसी भूत प्रेत की छाया हो सकती है।
अगर आप को हमेशा किसी की रोने व सिसकिया सुनाई दे तो वह प्रेत बाधा की लक्षण हो सकता है।
प्रेत बाधा से मुक्ति के उपाय
एक पिले रंग की नींबू ले और उस पर ॐ भैरवः क्रीँ भस्य सवः लिख के 7 जंग लगी कील ले के आर पार कर दे और उसे काला कपडे में बांध कर अपने घर के हर हिस्से में घुमाये और बाद में उसे अपने घर के बाहर किसी सुनसान जगह पर जा कर गाड़ दे। इसे प्रेत बाधा से मुक्ति हो जाएगी।
हर रोज गायत्री मंत्र हनुमान चालीसा के पाठ करने से प्रेत बाधा से मुक्ति मिल जाती है।
करनी बाधा उपाय
अगर आप के किसी भी काम में सफलता नहीं मिल रही है और आप हर तरह से निराश हो चुके है तो आप करनी बाधा उपाय करे।
शनिवार के दिन किसी जरूरत मंद व्यक्ति को सरसो का तेल व काली उरद दान करे।
मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ चमेली के तेल का दीपक जला के करे करे बाधा से मुक्ति मिल जाती है।
काले कुत्ते को शनिवार के दिन गुड़ वाली रोटी खिलाये।
हर रोज अपने छत पर चिड़ियों के लिए दाना पानी का व्यवस्था करे।
घर से बाहर जाते समय दही में गुड़ मिला के खाये इसे हर कार्य में सफलता मिलने लगेगी।
हर रोज तुलसी जी के सम्मुख दीपक जलाये।
गाय की पहली रोटी खिलाये ।
प्रेत शांति के उपाय
अगर आप के घर में या किसी व्यक्ति के ऊपर प्रेत की साया है तो उसे उस व्यक्ति से घर में शुद्ध गाय की घी से दीपक जलाये और धुप बत्ती कराये।
हनुमान चालीसा का पाठ हर रोज सुबह शाम करे। रविवार व् मंगलवार को शाम गूगल धुप करे।
गाय के उपवल पर सरसो सात बार अपने ऊपर से उल्टा घुमा कर जलती हुयी आग में डाल दे। इसे प्रेत शांति मिल जाएगी।
ब्रह्म बाधा दूर करने के उपाय
अगर किसी के ब्रह्म बाधा उपन्न होने लगे तो उस सुख शांति हमेशा के लिए दूर हो जाती है। ऐसे में कुछ उपाय व् टोटके कर हमेशा के लिए दूर किया जा सकता है।
घर के बीचो बिच हमेशा खली रखना चाहिए।
घर की सफाई हमेशा करते रहना चाहिए।
ब्रह्म स्थान में नल नहीं लगवाना चाहिए। कोशिश करें कि ब्रह्म स्थान एक दम समतल रखें।
ब्रह्म स्थान में निर्माण कराने से घर में मानसिक तनाव की स्थिति बनने लगती है। घर की सकारात्मक ऊर्जा में कमी आने लगती है।
हर शुक्रवार को दुर्गा शक्ति पाठ करना चाहिए।
घर के मेन दरवाजे पर घोड़े के नाल लगाना चाहिए।
घर में साया हो तो क्या करें
अगर किसी के बुरी साया हो तो उसे हर रोज गजेंद्र पाठ करना चाहिए
घर से किसी भी तरह की साया को हटाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चमत्कारी साबित हो सकती है।
घर के उत्तर पूरब में एक कांच के कटोरी में नमक पानी रखे और समय समय पर उसे बदलते रहे।
तुलसी जी का पौधा लगाए और उसे हर रोज दीपक जला के पूजा करे।
घर में शाली ग्राम की स्थापना करने से हर तरह की साया से मुक्ति मिल जाती है।
अगर आप किसी भी तरह की कोई जानकारी लेना चाहते है तो बिना किसी देरी की हमारे तांत्रिक बाबा जी से आज ही बात करे। और हर तरह की बाधा और जादू टोना से बचने के लिए आसान और कारगर उपाय की जानकारी हासिल करे।