
काला जादू के बारे में कहा जाता है की यह बहुत ही खतरनाक अदृश्य शक्ति होती है जो किसी की भी जीवन को तबाह और बर्बाद कर के रख सकती है। इस लिए लोग इसका ज्यादा तर इस्तमाल अपने दुश्मन से बदला लेने और सबक सिखाने के लोए करते है।
इस लिए आज के इस टॉपिक में हम आप को काला जादू के बार में पूरी विस्तार से बतायंगे जिसे आप यह पता लगा सकते है की आप के ऊपर किसी ने काला जादू किया है तो आप कैसे उसे बच सकते है और अपना और अपने घर परिवार को काला जादू की बुरी असर से हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते है
काला जादू के लक्षण
- जब किसी के ऊपर काला जादू का असर होता है तो वह हमेशा डरा हुआ और भयभीत रहता है। उसे किसी भी काम में मन नहीं लगता है।
- काला जादू के असर से व्यक्ति हमेशा बीमार और दुखी रहने लगता है। और जब उसे किसी भी डॉक्टर के पास लेके जाय जाता है तो न तो कोई दवा काम आती है और न ही किसी बीमारी की पता चलता है।
- जिस घर में काला जादू का साया होता है उस घर में हमेशा अशांति बनी रहती है और घर के सदस्यों के बीच कलेश होता रहता है।
- काला जादू का सबसे ज्यादा असर महिलाये और छोटे बच्चो के ऊपर होता है जिसे की वह हमेशा चीड़ चिड़ापन रहते है और बच्चे रोते रहते है।
काला जादू से बचने का उपाय
अगर आप को लगता है की आप के ऊपर या आप के घर परिवार में किसी ने काला जादू कर दिया है तो आप 1 निम्बू ले और उस में एक सुई लगा के आर पर कर दे। फिर आप अपने ऊपर या जिसके ऊपर काला जादू हुआ है उसके ऊपर से 7 बार उल्टा घुमा कर किसी सुनसान जगह पर जा कर गाड़ दे। और बिना पीछे मुड़े अपने घर को वापिस आ जाये। इसे जल्द ही आप काला जादू से छुटकरा पा सकते है और हमेशा के लिए बच सकते है।
काला जादू करने वाले पर वापस भेजने का तरीका
अगर आप को लगता है की आप के ऊपर किसी ने काला जादू कर दिया है जिसे आप परेशान है और आप उसे बदला लेना चाहते है। तो हम आप को काला जादू करने वाले पर वापस भेजने का तरीका बता रहे है जिसे आप अपना बदला ले सकते है और आप के ऊपर जिसने भी काला जादू किया है आप उसे वापिस कर सकते है।
सबसे पहले आप एक शीशे की गलास ले और सुमे पानी भर के रख ले फिर आप ॐ क्ल्हि:भैरव भासमितीह चामुंडिहा पिशकणाणि भस्म सवः मंत्र का का जाप 21 बार करते हुए पानी में चुटकी भर नमक डालते रहे। फिर आप उस पानी को किसी भी सुनसान जगह पर जा कर गिरा दे और बिना पीछे मुड़े वापसी आ जाये। इसे काला जादू जिसने किया उसके ऊपर चला जायेगा और आप काला जादू से हमेशा के लिए छुटकारा प् सकते है।
अगर किसी ने कुछ किया है तो क्या है उस जादू का तोड़?
जादू टोना का तोड़ :- सबसे पहले आप एक निम्बू ले और उसे दो टुकड़े में काट के उसमे 3 -3 लैंग गाड़ दे। फिर आप जिस भी व्यक्ति के ऊपर काला जादू या टोना टोटका का आशंका है उसके ऊपर से 7 बार दोनों कटा हुआ निम्बू उल्टा घुमा के अपने पैर से स्पर्श करते हुए अपने पीछे फेक दे और आगे बढ़ जाये। इसे जादू टोना या किया-कराया से छुटकरा मिल सकती है। यह उपाय आप को रविवार या मंगलवार को करना है।
अगर आप को लगता है की आप के ऊपर या आप के घर के ऊपर किसी ने काला जादू कर दिया है तो आम मंगलवार या रविवार की शाम में के समय गाय के उपवल जलाये और पिले सरसो का सर के ऊपर से 11 बार उल्टा घुमाते हुए ॐ क्लीनः कलह सवः भस्मीभु चंनद्यः चमनद्यः नमो असवतेहि सहा : मंत्र का जाप करे। और सरसो को आग में डालते रहे। इसे काला जादू या जादू टोना से आप बच सकते है।
नींबू से काला जादू का असर खत्म करने का उपाय
एक निम्बू ले और उस में एक पुरानी कील से आर पार कर के एक काले धागे से 7 लौंग लेकर बांध ले। फिर आप 24 घंटे के लिए अपने घर के बाहर लटका के रख दे और अगले दिन उसे किसी बहते हुए पानी में फेक दे। इसे काला जादू का असर तुरंत ख़तम हो जायेगा ।
घर बैठे काला जादू से कैसे बचे
अपने घर के चारो कोने पर मिटटी के बरतन में पानी भर कके रखे और उसके निचे जौ के कुछ बीज रख दे। फिर आप हर रोज सूर्यास्त के समय दीप जला के अपने घर के हर हिस्से में घुमाये और हनुमान चलिशा का पथ नित्य करे। इसे काला जादू और टोना टोटका से आप और आप के परिवार हमेशा सुरक्षित रहेगा
राई से करें काला जादू का खात्मा
गाय की सुखी उपवल ले और मंगलवार या रविवार की शाम के समय उसमे आग जला कर ॐ सुः सँ करुं भतयः अरिहित करि सवः मंत्र का जाप 21 बार के राई को आग में डालते रहे। फिर आप उसे पूरे परिवार के साथ घर में घुमाये। इसे अगर किसी ने काला जादू किया है तो बहुत जल्द आप उसे मुक्ति पा सकते है और घर में सुख शांति ला सकते है।
गंगा जल और गूगल धूप से करें काला जादू को दूर
अगर आप को लगता है की आप के घर के किसी सदस्य के ऊपर काला जादू कर दिया है तो आप अपने सोमवार के दिन सुबह गंगा जल अपने घर में छिड़के और साथ में गूगल धुप जलाते हुए ॐ नमो शिवाय: मंत्र का जाप करते रहे। इसे काला जादू का असर तुरंत ख़तम हो जाता है और शिव जी की कृपा बनी रहती है।
क्या फोटो पर काला जादू किया जा सकता है?
जी हाँ बिल्कुल आप किसी के फोटो पर काला जादू कर के आप अपने मुठी कर सकते है और उसे सबक सीखा सकते है या अपने बदला ले सकते है।
इसके लिए आप को सबसे पहले जिस के ऊपर काला जादू करना चाहते है उसका एक पूरी तस्बीर ले जिसमे उसका पेअर और सर सब दीखता हो। उसके बाद आप किसी एकांत जगह पर जा कर बैठ जाये। फिर आप फोटो पर क्रॉस का चिन्ह बना कर उस पर 7 लौंग 7 हरी इलायची और 7 लाल मिर्च रख के ॐ भयस्थ कृ क्रिंग सः हं फट फट चामुंडयः नमोः अहं सव मंत्र का जाप 151 बार के सभी समार्गी को फोटो के साथ जमीन में गाड़ दे और ऊपर से मिटटी के बरतन भर के रख दे। और वह से चले आये। आप देखेंगे की उस व्यक्ति के ऊपर काला जादू का असर काम करने लगेगा और वह हमेशा परिशानी में घिरा रहेगा।
ये संकेत बताते हैं आप पर हुआ है काला जादू या तंत्र शक्तियों का प्रयोग
जब किसी के ऊपर काला जादू का असर होता है तो वह कई तरह या कहे तो चारो तरफ से मुश्किलों में घिरा रहता है
- बार-बार डरावने सपने आना और रात में अचानक नींद खुलना
- हर समय बीमार रहना और कोई दवा का असर काम न करना
- बार-बार किसी काम में असफलता मिलना
- घर में हमेशा अशांति बना रहना और परिवार के सदस्य के बीच लड़ाई झगड़ा होना
- घर में कुत्ते और बिल्ली को रात में रोना
- किसी भी काम में मन ना लगना भी काला जादू का असर हो सकता है
- हर समय स्ट्रेस में रहना और किसी से बात न करना
- घर के छोटे बच्चो को तबियत अचानक ख़राब हो जाना
- रोजगार ठप हो जाना
अगर आप काला जादू के बारे में और कोई भी जानकरी लेना चाहते है या आप के ऊपर किसी ने काला जादू और टोना टोटका कर के आप को परेशान कर रहा है और बहार निकलना चाहते है लेकिन आप को कोई राश्ता नहीं दिख रहा है। तो आप हमारे काला जादू और तंत्र मंत्र के विशेषज्ञ से बात करे और हर तरह की काला जादू के बारे में पूरी जानकारी हासिल करे।